जीवन की खोज : एक मासूम दिल की आवाज़
में जीवन को खोज रहा हूँ
सारी दुनिया की सोच रहा हूँ
इन ईंटो के ढेर में
फुटपाथों की बत्ती पर
बड़े बड़े सुन्दर मकानों में
सिंघासनो की गद्दी पर
घायल सच को नोच रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
मजबूरी के आँसूं में भी
और घड़ियाली अश्को में
बस्ती की बदबू में भी
और कोठी की मुशको में
असमंजस में रोज़ रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
एयर कंडीशन क्लास और
पाठशाला की कक्षा में
छोटे छोटे बच्चो को जाते देख
छोटे से रिक्शा में
अपने दिल को बोझ रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
सारी दुनिया की सोच रहा हूँ
इन ईंटो के ढेर में
फुटपाथों की बत्ती पर
बड़े बड़े सुन्दर मकानों में
सिंघासनो की गद्दी पर
घायल सच को नोच रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
मजबूरी के आँसूं में भी
और घड़ियाली अश्को में
बस्ती की बदबू में भी
और कोठी की मुशको में
असमंजस में रोज़ रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
एयर कंडीशन क्लास और
पाठशाला की कक्षा में
छोटे छोटे बच्चो को जाते देख
छोटे से रिक्शा में
अपने दिल को बोझ रहा हूँ
में जीवन को खोज रहा हूँ
No comments:
Post a Comment